सोनू निगम जी को लाइव कॉन्सर्ट में देखने का "EXPERIENCE"- part 2(how i went and about concert)
तो जैसा आप सभी ने इस ब्लॉग के part 1 में जाना के कितने जतन और समय के बाद मुझे कॉन्सर्ट की टिकेट मिली।तो अब मैं आपको बताने वाला हूँ उसके आगे की दास्तां❤️। तो शुरू करते है आगे का ब्लॉग😊
तो टिकेट कन्फर्म करवाने के बाद अब दिन था 13-OCT का
मतलब की कॉन्सर्ट होने वाला दिन, मैंने अपने 4 दोस्तों को कॉन्सर्ट में चलने के लिए तैयार किया हुआ था, पर जब जाने की बारी आई तो 1 दोस्त को ज़रूरी काम से बाहर जाना पड़ा उसका नाम था HONEY ,इसका जाने का तो बोहत मन था पर कुछ कारण की वजह से जा न सका।
और एक दूसरा दोस्त जो था, वो दोस्त कहलाने से ज्यादा मतलबी था, उसे इसमें कोई मतलब न दिखा तो उसने लास्ट में एक जूठा बहाना बनाकर चलने से इंकार कर दिया और मैं बोहत निराश था,मुझे लगा अब मेरे साथ चलने वाला कोई नहीं होगा शायद और मुझे अकेले ही जाना पड़ेगा😩।
पर जब मैंने कुछ मतलबी दोस्त बनाए थे तो कुछ अच्छे दोस्त भी ज़रूर बनाएं थे,जिनमें से एक था Pawan Mehta ,
पवन अकेला था जो उस समय मेरे एक बार बोलने से चलने को तैयार हो गया और मुझे बोहत ख़ुशी हुई, इस समय पर जब सब जाने के लिए मुखर रहे थे तो पवन ने मेरे लिए एक वैसा काम किया जो दिल के लिए धड़कन करती है। उस समय मुझे महसूस हुआ के ज़िन्दगी में एक अच्छा मित्र होना कितना ज़रूरी है, अपने मतलब के लिए तो दोस्ती सब करते है पर पवन मेरी ख़ुशी के लिए जाने को तैयार हुआ और उसका यह प्यार मैं कभी नहीं भूलूंगा❤️
पवन के आने के कुछ समय बाद हम अपनी "Distt.-Mandi" से कुल्लू के लिए रवाना हुए करीब 11 बजे सुबह के और पुहंच गए "भुंतर" अपनी मासी के घर जहाँ से मुझे टिकेट लेनी थी और फिर कुल्लू के लिए निकलना था, मासी के घर से टिकट लेने के बाद हम बिना रुके निकल गए कुल्लू की तरफ और पहुँच गए कुल्लू के दशहरा ग्राउंड में, बोहत भीड़ और गाड़िया हे गाड़िया चारों तरफ,तो हमने करीब 2KM आगे जाकर पार्किंग ढूंढी और गाडी पार्क करके 2.30 बजे मेला घूमना शुरू किया।
तो थोड़ा सा घूमने के बाद हमने सोचा के कुछ खा लिया जाए,तो हमने एक जगह पर अपना दोपहर का लंच किया और पवन के मन में बात आई के एक बार स्टेडियम में कॉन्सर्ट हॉल के पास जा कर आते हैं और देखते है के वहाँ क्या चल है। तो हम लोग वहाँ 3 बजे पहुंचे और देखा के लोग आना शुरू कररहें हैं और जगह खत्म होने वाली है (first come firsr serve ticket thi).. तो हम 3 बजे वहाँ पहुंचे और देखा के स्टेज पर arrangement होना शुरू हो गया है, सोनू जी के musicians अपना स्टेज सेट कर रहे थे,तो वहां पर पवन ने एक फोटो खींची थी👇
तो यहाँ फोटो लेने के बाद हमने अपने सीटिंग एरिया पर जाना सही समझा, कुर्सियों पर अभी तिरपाल डाली हुई थी ताकि जनता अभी उसपे न बैठे, पर धीरे धीरे लोग आना शुरू हुए, वो VIP SEATINGS थी तो सिर्फ 40 लोग ही वहाँ बैठ सकते थे और लोग इकट्ठा शुरू हुए और अपनी अपनी कुर्सियों के पास खड़ना शुरू हुए, ऐसे खड़ते-खड़ते लोगो से रहा नई जा रहा था और ताकि उनकी सीट पर कोई बैठ न जाए उसके लिए वो लोग धीरे धीरे चुपके चुपके से पुलिस से बच बच कर (govt organised show tha) तिरपाल उठाने लगे और थोड़ी देर में लोगो ने पूरी तिरपाल कुर्सियों से हटा दी और लोग वहाँ बैठ गए,जनता को कोई नहीं रोक सकता यह मैंने उस दिन देखा😂। अच्छी बात यह थी की मुझे और पवन को भी ठीक ठाक जगह बैठने को मिल गई थी,पर मेरी सीट से पोल की वजह से थोड़ा सा व्यू ब्लॉक हो रहा था।
(Pawan aur main 1st row mein 3rd line😂)
तो इस तरह हम 4 बजे से बैठ कर,हर अगले घण्टे यह सोच रहे थे के अब सोनू जी आएंगे- अब आएंगे, और स्टेज पर से एंकर भी हर घण्टे सिर्फ confusion में डाल कर किसी और को आवाज़ देता था, ऐसा करते करते 7 बजे,8 बजे और हमने सोचा था के 8 बजे तक सोनू जी आजाएंगे पर 4 से 8 हम इसी excitement में निकाल गए की अब आएंगे- अब आएंगे,जैसे मेरे कारन अर्जुन आजाएंगे वेसे ही हमारे सोनू जी आएंगे, पर वो भी कारन अर्जुन जैसे आ ही नहीं रहे थे। कुछ देर और इंतजार करने के बाद बज गए थे 9 और हमारे 12😂..
पर इस बार उस एंकर ने फिर से अपनी कमेंट्री शुरू की और बोला "आइये दोस्तों अब समय अचुका है हमारे यहां से सीधा बैठ कर मुम्बई जाने का" उसको शायद मालूम नई था के मुम्बई हिमाचल आया है😂।तो ऐसा करते करते उसने 10 मिनट और waste किया और फिर जा कर आवाज़ दी सोनू जी को और सोनू जी के musicians ने उनका entry song बजाना शुरू किया और हमारा intrest और बनता गया।
(Anchor humein apne school k jokes sunate huye time pass krte huye😂..no offense to him but boht wait krwaya tha😂)
थोड़ी देर में स्टेज पर एक व्यक्ति भागते हुए आता है, और स्टेज में यहाँ वहाँ दौड़कर मानो अपने आप को तैयार कर रहे हो हमे संगीत की दुनिया में ले जाने को, रौशनी उनपर पड़ती है और हमारे सामने सोनू निगम जी, उनको देख कर ऐसे लग रहा था जैसे स्टेज पर कोई गायक नहीं भगवान आगये हो, जनता चिल्ला चिल्ला कर पागल,ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगी, अभी तक जो जनता wait करते करते सुस्त पड़ चुकी थी मानो उनमे एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ हो। आज से पहले मैंने ऐसा अपनी ज़िन्दगी में किसी के लिए इतना क्रेज नहीं देखा था, मैं तो खुद सोनू जी का एक बोहत बड़ा फैन हूँ और मुझे उनको सामने देख कर ऐसा लग रहा था जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूँ,जो मैं अभी इसे लिखते हुए महसूस कर रहा हूँ वो मैं ही समझ सकता हूँ। वो ख़ुशी वो पल मैं कभी शब्दो में तो बिलकुल ब्यान नहीं कर सकता। मेरे साथ आया पवन भी एकदम हैरान था उनकी presense को देखकर।
तो जैसे ही सोनू जी दौड़कर आये और लाइट्स उनपर पड़ी तो म्यूजिक एकदम से रुक्क गया और सब लोग एक दम से देखने लगे और स्टेज से सोनू जी ने सभी को गाते हुए नमस्कार किया और हिमाचल की तारीफ में कुछ शब्द बोलें।
(Sonu nigam saying hello amd namaskar to all
Pc-YT)
सोनू जी ने अपने पहले गीत "crazy dil" से शुरू किया और अपने कुछ मधुर गीत सुनाए, ऐसा लग ही नहीं रहा था के कोई यह गाना स्टेज से माइक पकड़ कर गा रहा है, ऐसा लग रहा था मानो कोई HD स्पीकर में स्टूडियो recorded सांग्स कोई बजा रहा हो, यह विश्वास करना बिलकुल नामुमकिन था के कोई व्यक्ति लाइव इतना अच्छा गा सकता है,इतना crystal clear sound, मेरा दोस्त तो विश्वास ही नहीं कर पा रहा था के यह इतना अच्छा कैसे गया रहें है, वो मुझसे करीब 10 बार बोल चूका होगा " यार ये क्या गा रहें है,कितना मस्त गाते हैं,मैं तो इनका फैन हो गया आज बोहत बड़ा, मेरेको नहीं था पत के यह इतना अच्छा गाते हैं", तो मैंने उसे जवाब में कहा "मैं ऐसे ही थोड़ी इतना बड़ा फैन हूँ इनका❤️"..और उस दिन के बाद पवन उनका बोहत बड़ा फैन बन चूका था।
जब सोनू जी अपने मधुर और सभी सुनने वाले गीत सुना रहे थे तो audience में बैठा एक एक अंकल,आंटी,नाना-नानी, दादा-दादी,ताया-ताई,बच्चे बूढ़े सभी लोग सोनू जी को बड़ी बड़ी प्रेमभरी आँखों से देख रहे थे और सब बोहत ध्यान से उन्हें सुन रहे थे, सबके चेहरों पर मुस्कान थी। ऐसा भी कह सकते है के उस समय किसी को याद नहीं था के वो कहाँ है,क्या कर रहें है, उस समय सोनू निगम जी की आवाज़ उन्हें इस दुनिया से एक मधुर दुनिया में ले जा चुकी थी जहाँ उनकी मधुर और सुरीली आवाज सबके मन मोह चुकी थी❤️....(pc-yt)
सोनू जी जब भी हमारी साइड देखते तो वहाँ बैठे सारे लोग उन्हें हाथ हिला कर hi करने में लग जाता और सोनू जी अपना हाथ दिखाते हुए सबको hi करते,हम सब लोग सोनू जी की एक झलक पाने के लिए पागल थे की सोनू जी एक बार देखें और hi बोले😍। सोनू जी जैसे ही आएंगे सबके हाथ उनको देख कर खड़े होंगे और अपना हाथ दिखा कर उनको बुलाने लगते,जैसे हमारे बुलाने से सोनू जी स्टेज से उतर कर सबको hello करने आजाएंगे😂❤️।
इस तरह सोनू जी अपने सुनाने वाले गीतों के बाद अब ऑडियंस को नचाने के लिए डांस सांग गाना शुरू किये और बोले "अब आप लोगो ने इतना अच्छा सुना ही है तो क्यों न थोड़ी मस्ती हो जाए" तो सब लोग चिल्ला कर बोले "haaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAnnnnnnnnnn"
और सोनू जी ने अपना मस्ती भरा गीत "phir milenge chalte chalte" गाना शुरू किया और लोगों के अंदर energy आने लगी, और सब नाचना शुरू किये। और सोनू जी के कहने पर सब अपना हाथ हवा में खड़ा कर झूमने लगे।
(Pc-YT)
इस तरह सोनू जी ने audience को अपने साथ जोड़े रखा और बीच बीच म जोक्स मार कर audience का मनोरंजन कर रहे थे। ऐसे ही कुछ गाना गाने के बाद सोनू जी ने ऑडियंस से पूछा " कहिए क्या सुनेंगे आप लोग?" तो मैं और पवन अपनी सीट पर खड़े होकर अपने shirt के बटन को पकड़ कर इशारा करने लगे "sir shirt da button,shirt da button"😂 uss time mujhe aur pawan ko ye gaana live sunn-ne ki boht iccha thi,to hum paglo ki tarah apni seat se baaki logo ko bhul.kar..apni apni shirt k button ko pkdte huye paglo ki trh chillane lge Par hmaari awaaz nahi pohnch ski to sonu ji ne apna "bijuria" song gaa kar sbko nchaya...
(Bijuria par pawan bijuria nachte huye)
तो सबको नचाने के बाद अब सोनू जी अपने favorite गाने सुनाने लगे, और यह उनके आखिरी के 2 गाने थे जिसने सबको भावुक कर दिया, सोनू जी ने सबसे कहा "दोस्तों हर इंसान चाहता है के वो अपने जीवन में कुछ ऐसे काम करे जिसे लोग सदियों तक याद रखें, बिजनेसमैन चाहता है वो कुछ ऐसा काम करे,एक्टर चाहता है वो ऐसा काम करे और कुछ legacy छोड़ कर जाएँ, तो जब आप लोग सुनेंगे के मशहूर गायक सोनू निगम का निधन हो गया, तो उस समय पीछे यह गाना बजेगा" और गाना शुरू कर दिए, सबके सब लोग आँखों में आंसू लेकर सोनू जी के लास्ट के इन 2 गानों के लिए खड़े होगए और लोगो ने अपनी इज़्ज़त उनके प्रति दिखाई
तो इस ब्लॉग के अंत में मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि यह दिन मेरी ज़िन्दगी का एक बोहत हे बड़ा दिन था,मैंने जिस दिन के कभी सपने सोचे थे वो दशहरा के अवसर पर भगवान श्री राम की वजह से पूरा हो सका, सोनू जी को मैं धरती का अपना भगवान मानता हूँ, उनको इस प्रकार लाइव देखना मेरे लिए एक बोहत मायने रखने वाला दिन है, मैं एक पल के लिए अपना जन्मदिन भूल सकता हूँ पर 13OCT की यह तरीका मैं कभी नई भूल पाऊंगा, मेरे मन में जो अभी भावना है वो शायद मैं इन् शब्दो में कभी ब्यान ना कर पाऊं,पर यह वो ख़ुशी है जो मेरे जानने वाले और मैं बोहत अच्छे से समझ सकता हूँ। सोनू जी के साथ कुछ फोटो लेने का मेरा और पवन का बोहत मन था उस दिन,पर मैं समझता हूं के वो हरकिसी के साथ अगर फोटो लेने लगे गो उन्हें कितना समय लगता,
पवन ने उस दिन मुझ से बोहत रिक्वेस्ट की के चल यार फोटो लेते हैं,पर यह होना बोहत मुश्किल था,नामुमकिन है था, और फिर रात के 12.30 बजे मैं और पवन दोनों इमोशनल होकर निकलते है और पवन के पास सोनू जी की तारीफ़ करने के अलावा और कोई शब्द नई थे और जब तक हम घर नहीं पुहंचे एहि सिलसिला चलता रहा कॉन्सर्ट की बातों का और सोनू जी के गुणों का जो अभी तक हम करते हैं।
पर भगवान की इतनी कृपा रही है के मैं इस साल सोनू जी से मिल भी सका,जिसका जिक्र में कभी किसी और बलोग में करूँगा
जिस जिस ने भी यह ब्लॉग पूरा पढ़ा उन् सभी लोगो को मेरा दिल से धन्यवाद❤️
शुक्रिया
सौरव ठाकुर
जय हिंद🇮🇳
Bohot badiya blog hai bhai....
जवाब देंहटाएं