सोनू निगम जी को लाइव कॉन्सर्ट में देखने का "EXPERIENCE"- part 2(how i went and about concert)
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgREsRUXZLLWqcCRmz2zeuxVVUtNKbseb-nv1RxQFFji7waDF78TJo2lo5SF1IXq8cLy5YFQ3VHc_XwJL0ofGP3EHF568QTjJbb52le8esSMEl4lsJ0IpYP8AwEz8u9Dn7YU6SY54jm0S3G/s1600/1600445013139213-0.png)
तो जैसा आप सभी ने इस ब्लॉग के part 1 में जाना के कितने जतन और समय के बाद मुझे कॉन्सर्ट की टिकेट मिली।तो अब मैं आपको बताने वाला हूँ उसके आगे की दास्तां❤️। तो शुरू करते है आगे का ब्लॉग😊 तो टिकेट कन्फर्म करवाने के बाद अब दिन था 13-OCT का मतलब की कॉन्सर्ट होने वाला दिन, मैंने अपने 4 दोस्तों को कॉन्सर्ट में चलने के लिए तैयार किया हुआ था, पर जब जाने की बारी आई तो 1 दोस्त को ज़रूरी काम से बाहर जाना पड़ा उसका नाम था HONEY , इसका जाने का तो बोहत मन था पर कुछ कारण की वजह से जा न सका। और एक दूसरा दोस्त जो था, वो दोस्त कहलाने से ज्यादा मतलबी था, उसे इसमें कोई मतलब न दिखा तो उसने लास्ट में एक जूठा बहाना बनाकर चलने से इंकार कर दिया और मैं बोहत निराश था,मुझे लगा अब मेरे साथ चलने वाला कोई नहीं होगा शायद और मुझे अकेले ही जाना पड़ेगा😩। पर जब मैंने कुछ मतलबी दोस्त बनाए थे तो कुछ अच्छे दोस्त भी ज़रूर बनाएं थे,जिनमें से एक था Pawan Mehta , पवन अकेला था जो उस समय मेरे एक बार बोलने से चलने को तैयार हो गया और मुझे बोहत ख़ुशी हुई, इस सम...